AC REFRIGERATION COURSE
कोर्स संबंधित जानकारी Course Description
यह कोर्स पूर्ण रूप से व्यवसायिक प्रशिक्षण कोर्स होगा, जिसमें संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्रेक्टिकल के साथ दी जावेगी। कोर्स का विवरण निम्नानुसार है-
फ़्रिज-

  • अलग-अलग कम्पनियों के फ़्रिज एवं अलग-अलग प्रकार के फ़्रिज-फ़्रास्ट फ़्री एवं नॉन फ़्रास्ट में सम्पूर्ण प्रेक्टिकल करवाया जावेगा।
  • इसमें लगने वाले रिले (P.T.C. एवं L.M.S.) थर्मोस्टेट, O.L.P. का विस्तृत प्रायोगिक ज्ञान दिया जावेगा।
  • कम्प्रेसर का पूर्ण प्रेक्टिकल करवाया जावेगा।
  • विभिन्न मॉडल्स के फ़्रिज के कनेक्शन करवाये जावेंगे।
व्यवासायिक कूलिंग यूनिट :-
  • चिल्ड वाटर सिस्टम(वाटर कूलर) (असेम्बलिंग एवं सर्विसिंग)
  • बॉटल कूलर (असेम्बलिंग एवं सर्विसिंग)
  • डीप फ़्रीजर (असेम्बलिंग एवं सर्विसिंग)
  • स्वीटकाउन्टर (मिठाई के शो केस) (असेम्बलिंग एवं सर्विसिंग)
एयर कंडिशनर:-
  • विन्डो ए.सी.(असेम्बलिंग एवं सर्विसिंग)।
  • स्प्लीट ए. सी. (असेम्बलिंग एवं सर्विसिंग)।
  • ऑटो मोबाइल ए. सी. (कार ए. सी.) (असेम्बलिंग एवं सर्विसिंग)।
  • पैकेज (डक्टिंग ) ए. सी. (असेम्बलिंग एवं सर्विसिंग)।
  • ए. सी. की वायरिंग तथा रूम के आधार पर फ़िटिंग।
  • रूम के BTU के अनुसार रूम हेतु आवश्यक A.C. की क्षमता ज्ञात करना।
  • नॉन रिमोट A.C. को रिमोट A.C. में बदलना (रिमोट किट लगाना)।
फ़्रिज एवं ए. सी. में :-
  • फ़ाल्ट फ़ाइंडिंग एवं रिपेयरिंग।
  • पाइप कटिंग, बेंडिंग, स्वेजिंग, ब्रेजींग।
  • गैस चार्जिंग :- अतिरिक्त कम्प्रेसर द्वारा, गैस चार्जिंग स्टेशन द्वारा, सेल्फ़ चार्गिंग एवं वैक्यूम पम्प द्वारा ।
मापक यंत्र :-

प्रेशर गेज, कम्पाउण्ड गेज, केपेलरी गेज, फ़िलर गेज, वर्नियर कैलीपर्स, एम्पीयर मीटर, वोल्ट मीटर, मल्टीमीटर (डिजिटल व एनालॉग), ओम्स मीटर, टॉगटेस्टर।
औजार- परिचय तथा उपयोग:-

फ़्लेरिंग टूल, स्वेजिंग टूल, पाइप बेन्डर, पाइप कटर, वाल की, पिंच ऑफ़ टूल, हाईड्रालिक प्रेस मशीन, पूलर, गॉस्केट पंच।
कोर्स की अवधि व शुल्क:

  • कोर्स की अवधि 3  माह होगी।


  • कोर्स का कुल प्रशिक्षण शुल्क 8100/- रू.  है जिसे प्रशिक्षणार्थी 2700/- रू. प्रतिमाह के अनुसार तीन किस्तों में जमा कर सकते हैं। 
  • कोर्स जल्दी करने (Fast Track) के लिये 8100/- रू. एक साथ प्रारंभ में जमा करने होंगे।


  • प्रवेश लेते समय प्रशिक्षण शुल्क के अतिरिक्त 100/- रू. प्रवेश शुल्क देना होगा।

 

प्रशिक्षण का समय:-


सुबह 7.00 से 8.30 बजे तक, 7.30 से 9.00 बजे तक, 9.00 से 10.30 बजे तक या 10.30 से 12.00 बजे तक, शाम 4.00 से 5.30 बजे तक या 5.30 से 7 बजे तक

WHAT WE OFFER

At Indu Technical Institute we are committed to providing exceptional quality practical training to build your on feild confidence.

We believe in practical knowledge over theoretical knowledge.

Complete Practical Training

By practical training you will get better knowledge and experience to resolve the issue.

Dedicated Instructors

Expert Instructors for every respective course.

Tools And Instruments

We provide all required tools and instruments required at the time of training.

Flexiable Timings

You can easily opt for your preferred batch timings to match your working routine.