Mobile Repairing Course
इस कोर्स के अंतर्गत मोबाइल हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है
विभिन्न प्रकार के मोबाइल के फंक्शन की कार्य विधि जैसे कॉन्फ़्रेन्स, कॉल ट्रांस्फर, कॉल डायवर्ट करने की जानकारी दी जाती है साथ ही मोबाइल के रि-सेट कोड, अनलॉकिंग तथा सिम के PUK कोड की अनलॉकिंग की जानकारी दी जाती है
 

मोबाइल सॉफ्टवेयर :-कम्प्यूटर में डॉस कमांड, विंडोज का कन्ट्रोल पेनल बताया जाता है एवं HWK(9) कनेक्टर के द्वारा फ्लेशिंग UMI सेटिंग, साफ्टवेयर के माध्यम से मोबाइल में रिपेरिंग करवायी जाती है|
  • विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर जैसे एंटीवायरस,एमपी 3 प्लयेर, स्मार्ट मुवी, कॉलचेटर, कॉल  रिकार्डर का इंस्टालेशन करवाया जाता है।
  • मोबाइल में वालपेपर, रिंगटोन की डाउनलोडिंग तथा विभिन्न प्रकार के लॉक जैसे फ़ोनलॉक, की-पेडलॉक, मेमोरी कार्ड लॉक की अनलॉकिंग करवाई जाती है।
  • मोबाइल में वायरस हटाना फ़ोन मेमोरी तथा मेमोरी कार्ड को फ़ार्मेट करना बताया जाता है
  • ब्लू-टूथ एडाप्टर से मोबाइल का डॉटा कम्प्यूटर में या कम्प्यूटर का डॉटा मोबाइल में भेजना तथा कार्ड रीडर/राइटर से मोबाइल कार्ड में डाउनलोडिंग करवाई जाती है।
मोबाइल हार्डवेयर :-इसके अंतर्गत बेसिक इलेक्ट्रॉनिक, कम्पोनेन्ट्स टेस्टिंग, माँउटिंग, वेल्यू निकालना, पोलारिटी निकालना बताया जाता है।

  • मोबाइल में सेक्शन की पहचान, उनकी कार्य विधि एवं उनसे आने वाले फाल्ट की पहचान करवाई जाती है।
  • मोबाइल में आने वाले फाल्ट की रिपेरिंग प्रेक्टिकल द्वारा करवाई जाती है।
  • मोबाइल के सर्किट की ट्रेसिंग सर्किट –डायग्राम द्वारा करवायी जाती है।
  • टच स्क्रीन मोबाइल में फाल्ट फाइंडिंग एवं टच स्क्रीन को बदलना।
  • एन्ड्राइड मोबाइल में फ्लेशिंग–अनलाकिंग।
  • विभिन्न प्रकार के चार्जर की कार्यविधि तथा उनकी रिपेरिंग करवाई जाती है।
  • सोल्डरिंग-डीसोल्डरिंग ।
  • मोबाइल के पार्ट्स चेक करना जैसे- स्पीकर, बजर, कंडेंसर माइक, वाई ब्रेटर मोटर आदि।
  • मोबाइल में डिस्प्ले, चार्जिंग सॉकेट, सिम सॉकेट, आन-ऑफ स्विच लगाना।
  • मोबाइल में जम्पर सेटिंग के द्वारा रिपेयरिंग सिखाई जाती है, इसके अलावा मोबाइल में सिम फ़िल्टर, की पेड फिल्टर. डिस्प्ले फिल्टर, मेमोरी कार्ड फिल्टर की जम्पर के द्वारा रिपेयरिंग करवाई जाती है।

 


उपकरण :-एसएमडी वर्क स्टेशन, (हॉट एअर गन) गैस गन, नीडल सोल्डरिंग, मोबाइल ओपनिंग किट इत्यादि का उपयोग किया जाता है।


 

इस तरह इस कोर्स में मोबाइल हेतु आवश्यक कंप्यूटर से संबंधित सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण, इलेक्ट्रॉनिक्स से सम्बन्धित कम्पोनेन्ट्स लेवल, मोबाइल में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर से  सम्बन्धित फाल्ट फाइंडिंग करवाई जावेगी।


कोर्स की 
अवधि व शुल्क:

इस कोर्स का कुल प्रशिक्षण शुल्क 12,000 /- रूपये(बारह हजार रूपये) होगा। 11/2 घंटे हेतु यह शुल्क 6,000/- की दो किस्तों में देना होगा| राशि को एक साथ जमा करने पर प्रशिक्षण शुल्क 11,000/-(ग्यारह हजार रूपये) होगा किन्तु कोर्स जल्दी (फ़ास्ट ट्रेक में) करने हेतु 12,000/-(बारह हजार रूपये) रूपये एक साथ देने होगे।

प्रशिक्षण शुल्क के अतिरिक्त 100 रूपये प्रवेश शुल्क जमा करना होगा।

कोर्स अवधि लगभग दो माह।

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स के साथ मोबाइल कोर्स करने पर प्रशिक्षण शुल्क में 2100/-(इक्कीस सौ रूपये) की छुट होगी।

 


प्रशिक्षण का समय

सुबह 7.00 से 8.30 बजे तक, 7.30 से 9.00 बजे तक, 9.00 से 10.30 बजे तक या 10.30 से 12.00 बजे तक, शाम 4.00 से 5.30 बजे तक या 5.30 से 7.00 बजे तक।

Computerized Mobile Servicing

Under This Course Candidates will Learn Repairing Of Mobile Hardware And Software. All Functionality And Working Process Of Different Type Of Mobiles Like:- Information About Call Conference, Call Transfer, Call Divert, Mobile Reset, Mobile Unlocking, Unlocking Of Puk Code Of Sim.

Mobile Software:-Computer Dos Commands, Windows Control Panel, Flashing By Hwk(9) Connector, Umi Setting, Mobile Repairing By Software.
• Installation Of Different Software Like:- Anti-Virus, Mp-3 Player, Smart Movie, Call- Chatter, Call Recorder.
• Downloading Wallpapers, And Ringtones. Unlocking Of Different Locking System Like:- Phone Lock, Keypad- Lock, Memory Card-Lock.
• Removal Of Virus Form Mobile.
• Formating Phone Memory And Memory Card.
• Data Transfer From Computer To Mobile Or Mobile To Computer Using Bluetooth Adopter.

Mobile Hardware:- Under This Course Candidates Are Able To Learn Basic Of Electronics, Component Testing, Mounting, Value Polarity.
• Identification Of Section In Mobile, Working Process And Identification Of Fault.
• Repairing Faulty Mobile (Practical)
• Tracing Of Mobile Circuit By Circuit Digram.
• Fault Finding In Touch Screen Mobile.
• Change Of Touch Screen.
• Flashing And Unlocking Of Android Mobile.
• Work Process Of Different Type Of Mobile Charger, And Repairing Of Chargers.
• Soldering And De-Soldering.
• Checking Of Different Types Of Parts Like:- Speaker, Condenser, Mic, Vibrator Motor.
• To Set Charging Socket, Sim Socket, On-Off Switch In Mobile.
• Mobile Repairing, Mobile Sim Filter, Keypad Filter, Display Filter, Memory Card Filter By Jumper Setting.

Instruments:-All Required Instrument Are Used While Training Like: Smd Station, Hot Air Gun, Gas Gun, Needle Soldering And Mobile Opening Kit.
In This Training Course All Necessary Computer, Electronics, Hardware, Software, Component Level And All Fault Finding Techniques Would be Covered.



Fees and Duration of Course
* Fees for this course if paid at once for part-time 1 & ½ hour daily training 11000/- Rs. , if paid in installment of 6000/- Rs. Per month Is to be paid for 2 months .
If the student wishes to complete course as soon as possible they can opt for fast-track option for this they have to pay 12000/- Rs. all at once.
Additional 100 /- Rs. Are to be paid as admission fees at the time of admission.


Training Timing
From 7.00 Am To 8.30 Am, From 7.30 To 9.00, 9.00 To 10.30, Or From 10.30 To 12.00, 4:00 PM To 5.30 PM, Or 5.30 PM To 7.00 PM