- विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर जैसे एंटीवायरस,एमपी 3 प्लयेर, स्मार्ट मुवी, कॉलचेटर, कॉल रिकार्डर का इंस्टालेशन करवाया जाता है।
- मोबाइल में वालपेपर, रिंगटोन की डाउनलोडिंग तथा विभिन्न प्रकार के लॉक जैसे फ़ोनलॉक, की-पेडलॉक, मेमोरी कार्ड लॉक की अनलॉकिंग करवाई जाती है।
- मोबाइल में वायरस हटाना फ़ोन मेमोरी तथा मेमोरी कार्ड को फ़ार्मेट करना बताया जाता है
- ब्लू-टूथ एडाप्टर से मोबाइल का डॉटा कम्प्यूटर में या कम्प्यूटर का डॉटा मोबाइल में भेजना तथा कार्ड रीडर/राइटर से मोबाइल कार्ड में डाउनलोडिंग करवाई जाती है।
- मोबाइल में सेक्शन की पहचान, उनकी कार्य विधि एवं उनसे आने वाले फाल्ट की पहचान करवाई जाती है।
- मोबाइल में आने वाले फाल्ट की रिपेरिंग प्रेक्टिकल द्वारा करवाई जाती है।
- मोबाइल के सर्किट की ट्रेसिंग सर्किट –डायग्राम द्वारा करवायी जाती है।
- टच स्क्रीन मोबाइल में फाल्ट फाइंडिंग एवं टच स्क्रीन को बदलना।
- एन्ड्राइड मोबाइल में फ्लेशिंग–अनलाकिंग।
- विभिन्न प्रकार के चार्जर की कार्यविधि तथा उनकी रिपेरिंग करवाई जाती है।
- सोल्डरिंग-डीसोल्डरिंग ।
- मोबाइल के पार्ट्स चेक करना जैसे- स्पीकर, बजर, कंडेंसर माइक, वाई ब्रेटर मोटर आदि।
- मोबाइल में डिस्प्ले, चार्जिंग सॉकेट, सिम सॉकेट, आन-ऑफ स्विच लगाना।
- मोबाइल में जम्पर सेटिंग के द्वारा रिपेयरिंग सिखाई जाती है, इसके अलावा मोबाइल में सिम फ़िल्टर, की पेड फिल्टर. डिस्प्ले फिल्टर, मेमोरी कार्ड फिल्टर की जम्पर के द्वारा रिपेयरिंग करवाई जाती है।
उपकरण :-एसएमडी वर्क स्टेशन, (हॉट एअर गन) गैस गन, नीडल सोल्डरिंग, मोबाइल ओपनिंग किट इत्यादि का उपयोग किया जाता है।
इस तरह इस कोर्स में मोबाइल हेतु आवश्यक कंप्यूटर से संबंधित सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण, इलेक्ट्रॉनिक्स से सम्बन्धित कम्पोनेन्ट्स लेवल, मोबाइल में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर से सम्बन्धित फाल्ट फाइंडिंग करवाई जावेगी।
कोर्स की अवधि व शुल्क:
इस कोर्स का कुल प्रशिक्षण शुल्क 12,000 /- रूपये(बारह हजार रूपये) होगा। 11/2 घंटे हेतु यह शुल्क 6,000/- की दो किस्तों में देना होगा| राशि को एक साथ जमा करने पर प्रशिक्षण शुल्क 11,000/-(ग्यारह हजार रूपये) होगा किन्तु कोर्स जल्दी (फ़ास्ट ट्रेक में) करने हेतु 12,000/-(बारह हजार रूपये) रूपये एक साथ देने होगे।
प्रशिक्षण शुल्क के अतिरिक्त 100 रूपये प्रवेश शुल्क जमा करना होगा।
कोर्स अवधि लगभग दो माह।
कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स के साथ मोबाइल कोर्स करने पर प्रशिक्षण शुल्क में 2100/-(इक्कीस सौ रूपये) की छुट होगी।
प्रशिक्षण का समय
सुबह 7.00 से 8.30 बजे तक, 7.30 से 9.00 बजे तक, 9.00 से 10.30 बजे तक या 10.30 से 12.00 बजे तक, शाम 4.00 से 5.30 बजे तक या 5.30 से 7.00 बजे तक।